जब बात ब्लॉग से पैसे कमाने करने के बारे में होती है, तो सबसे पहले Google AdSense के बारे में ही सुनने को मिलता है. Google Adsense एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो 90+ परसेंट bloggers उसे करते हैं, और मैं इनकम सोर्स भी है.
बूत, AdSense अकाउंट का अप्रूवल मिलना बहुत मुश्किल होता है. खासकर नूबीए ब्लॉगर के लिए. और सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो तब होती है जब आपका AdSense अकाउंट बन हो जाता है और इसका एक ही हल है की हम बेस्ट Google AdSense अल्टरनेटिव्ज को ढूंढे.
जो AdSense alternative मैं आपको बताने जा रहा हु, वो जरुरी नहीं है की वो Google AdSense से अच्छे (better) हो. लेकिन ये आपके ब्लॉग निचे, और आपके साइट के ट्रैफिक पर निर्भर (depend) करता है. कुछ ऐसे AdSense alternative प्रोग्राम्स हैं, जो आपको Adsense से ज्यादा एअर्निंग दे सकते हैं. नोट: Google Adsense वर्ल्ड का सबसे बेस्ट ऐड नेटवर्क है.
Google AdSense Alternatives
Media.net
ऐड टाइप्स की टर्म्स में Media.net एक बेस्ट AdSense अल्टरनेटिव है.
Media.net एक contextual ad नेटवर्क है. जो Yahoo! और Bing ने मिलकर बनाया है. और ये ऐड नेटवर्क हाई-पेइंग एड्स ऑफर करता है. अगर आपका एक क्वालिटी ब्लॉग है, तो आपको आसानी से Media.net का अप्रूवल मिल जाएगा.
Amazon Ads
Amazon advertisement program को इस लिस्ट में देख कर कुछ लोग सरप्राइज हो जाएंगे. बिकॉज़, पहले Amazon एक Affiliate program था.
लेकिन, 2017 में Blog Monetization के लिए, ये एक मोस्ट पॉपुलर चोइसस में से एक है. और Amazon नेटिव शॉपिंग एड्स और CPM बेस्ड एड्स को देखते हुए, ये एक ग्रेट चॉइस है. स्पेशलय, उनके लिए जो AdSense से अलग कुछ देख रहे हैं. और अगर आपके ब्लॉग पर US & EU का ट्रैफिक आता है, तो Amazon Display Program एक बेस्ट ऑप्शन है.
Infolinks
Infoliks एक in-text लिंक ऐड नेटवर्क है. और ये बहुत सरे पब्लिशर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद (profitable) साबित हुआ है.
Infolinks बहुत टाइप्स के advertisements ऑफर करता है. जिनको आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते हो. लेकिन in-text ad unit बहुत ही पॉपुलर है.
ये Ad नेटवर्क Google AdSense की तरह Contexual ads नहीं ऑफर करता, लेकिन AdSense के अल्टरनेटिव के रूप में, infolinks एक हाइली recommended ad network है. Aap infolinks के साथ किसी और Ad नेटवर्क को भी उसे कर सकते हैं. Infolinks पर signup करना बहुत ही इजी है. और इसका payment threshold भी $50 है.
Adversal
Adversal के फीचर्स सुपरलिंक्स की तरह ही है. लेकिन अगर आप इस अड़ नेटवर्क पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके website या ब्लॉग के मंथली पेज-व्यूज 50,000 होना जरुरी है. इससे निचे अगर मंथली पेज-व्यू हैं तो आपका अकाउंट approve nhi hoga.
Adversal का मिनिमम पेआउट $20 है, और 35 डेज के बाद आप मंथली अपनी एअर्निंग्स ले सकते हैं. Is website से आप payment ट्रांसफर Paypal, wire transfer or ACH, द्वारा कर सकते हो.
Viglink
Viglink, ऐसे ब्लोग्स के लिए परफेक्ट है, जो बिज़नेस से या e-commerce साइट से रिलेटेड है या लिंक है. इसका कांसेप्ट बहुत अलग है, और E-commerce रिलेटेड बोग्स के लिए सबसे बेस्ट है. क्यूंकि, आप viglink की मदद से affiliate sales कर सकते हो.
लेकिन, viglink उनके लिए ही सबसे बेस्ट है, जिनके आउटगोइंग लिंक्स बिज़नेस या फिर e-commerce स्टोर से रिलेटेड हो. क्यूंकि, इस Ad नेटवर्क से aap affiliate सेल्स कर सकते हो. अगर आप नार्मल ब्लॉग लिखते हो, जो e-commerce से रिलेटेड नहीं है, तो भी आप इस Ad नेटवर्क से एअर्निंग कर सकते हो. अगर आप अपने ब्लॉग में मनी-रिलेटेड टर्म्स उसे करते हो, लिखे Apple, iPhone, etc., तो Viglink ऐसे वर्ड्स पे ऑटोमेटिकली लिंक्स को ऐड कर देगा.
Viglink, सबसे बेस्ट इसीलिए है बिकॉज़ इसको बढ़ने में Google का बी हाथ है मतलब Google ने इसे सिचा है. और ये SEO- friendly Ad प्रोग्राम है.
Chitika
चितिका एक CPC प्रोडक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्राम है. और इस Ad नेटवर्क की दो बात आपको पसंद आएंगी और ये है:
ये आपके ब्लॉग पर हमेशा आपके कंटेंट से रिलेटेड एड्स ही शो करेगा. आप अपनी एड्स के कलर्स को चेंज कर सकते हो, जो आपके ब्लॉग वेबसाइट या कंटेंट से मैच करते हो. और एक्स्ट्रा इनकम के लिए आप चितिका के रेफरल प्रोग्राम को भी उसे कर सकते हो.
ये कुछ मोस्ट पॉपुलर Google adsense alternatives थे.
अगर आपका Google account disable है, तो आप इन सभी अल्टरनेटिव्ज में से किसी को उसे कर सकते हैं. और अपने लूज़ को कवर करने के लिए आप 2 या फॉर 2 से ज्यादा Ad नेटवर्क्स का उसे कर सकते हैं.
आपको इन सभी में से कोनसा बेस्ट अल्टरनेटिव लगा, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये. और अगर आप किसी और Ad network को उसे करते हैं तो भी कमेंट बॉक्स में सुग्गेस्ट कर सकते हैं.