फ्रेंड्स यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यहाँ रोज़ करोड़ो लोग वीडियो देखने आते हैं। यूट्यूब के कई फायदे हैं। सबसे पहला फायदा तो ये है की ये आपको दुनिया से जोड़ता है। इसे कोई भी उसे कर सकता हैं। और जबसे गूगल ने इसमें monetization का फीचर ऐड किया है उसके बाद तो आप अपने वीडियोस से रूपए भी कमा सकते हैं।
दोस्तों यूट्यूब पैर वीडियो अपलोड करने के दो तरीके हैं सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल के जरिये अपलोड कर सकते हैं और दूसरा अपने PC या लैपटॉप से।
How to properly upload videos on YouTube
सबसे पहले बात करेंगे लैपटॉप या PC की। लेकिन सबसे पहले आपको बता दें की अगर आपको यूट्यूब पर विडियो अपलोड करनी है तो आपको जीमेल अकाउंट की जरूरत पढ़ेगी तभी आप विडियो अपलोड कर पाओगे। अगर आपके पास पहले से ही G – mail अकाउंट है तो आप आगे बढ़ सकते हैं नहीं तो आप www.gmail.com पर जा कर नया अकाउंट बना ले।
1. अब आप YouTube की वेबसाइट को ओपन करें और अपने ईमेल अकाउंट से लॉगिन करें। ध्यान रहे की आप सिर्फ ग-मेल की अकाउंट ही उसे केर सकते हैं। जैसे ही आप जीमेल ID डालकर लॉग इन करते हो तो यूट्यूब के होम पेज पर आपको अपलोड का बटन दिखेगा।
Image Source |
2. जब आप अपलोड वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो फिर आपको “Select files to upload” का ऑप्शन आयेगा। तो आप उसपर क्लिक करे और जो विडियो आपके कंप्यूटर में होगी जिसको आप अपलोड करना चाहते हो उसको सेलेक्ट कर लें।
Image Source |
3. फाइल सलेक्ट करने के बाद एक नयी विंडो ओपन होगी जिसने कुछ इस तरह के ऑप्शन होंगे।
TITLE: आपकी विडियो किस टॉपिक पर है उसके लिए एक अच्छा सा टाइटल बनाये।
DESCRIPTION: अपनी विडियो के बारे में 200-300 सब्दो में एक आकर्षित डिस्क्रिप्शन लिखें।
TAGS: अपने वीडियो के टाइटल से जुड़े कुछ कीवर्ड्स डालें इससे आपकी वीडियो की रैंकिंग बढ़ेगी।
THUMBNAIL: ये वो पिक्चर हैं जो वीडियो के सबसे ऊपर शो करती हैं। आप अपनी खुद की एक थंबनेल अपलोड कर सकते हो या वीडियो में से ही कोई यूज़ करने का ऑप्शन मिलेगा। कोसिस करें की आप अपनी ही बनायीं हुई पिक्चर यूज़ करें और उसको अच्छे से डिज़ाइन करें जिससे लो और आकर्षित होंगे।
4. इसके बाद वीडियो की एडवांस सेटिंग में जाए और वीडियो की केटेगरी और भाषा सेलेक्ट केर लें। आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे तो आपको किसी भी आप्शन को चेंज नही करना है।
5. जब आपकी विडियो 100% अपलोड हो जाए तो आपको पब्लिश बटन पर क्लिक कर दें। अब आपकी विडियो YouTube पर लाइव हो चुकी है अब आप अपनी विडियो को देख सकते हो।
Image Source |
मोबाइल अप्प के जरिये अपलोड करने का तरीका हम अगले आर्टिकल में देखेंगे।
तो फ्रेंड्स उम्मीद है की आपको ये तरीका पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है या कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल को Facebook और WhatsApp पर शेयर करना न भूलें।