Step By Step method to delete your Facebook account in Hindi

5 Min Read

इस पुरे दुनियाँ में हर 13 व्यक्ति में से एक व्यक्ति फेसबुक यूजर है अगर आप इन्टरनेट उपयोग करते हैं तो आप भी फेसबुक जरुर उपयोग करते होंगें। आपको यह जानकर काफ़ी आश्चर्य होगा की फेसबुक पर लगभग 80 मिलियन फेक अकाउंट हैं और तो और फेक अकाउंट बनाने में भारतीय सबसे आगे हैं, हो सकता है आपने भी कभी न कभी फेक फेसबुक अकाउंट बनाया होगा। अगर आप अपने फेक facebook account को permanently Delete करना चाहते हैं या किसी दुसरे कारण से डिलीट करना चाहतें हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की किस तरह आसानी से फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट किया जाता है।

How to Delete facebook account

फेसबुक अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान है लेकिन फेसबुक अकाउंट को डिलीट होने में समय लगता है ऐसा नही है की आपने डिलीट बटन दबाया और तुरंत ही आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा, फेसबुक अकाउंट को permanently delete करने में 14 दिन का समय लगता है लेकिन जब भी आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए अप्लाई करते हैं उसके बाद से आपके फेसबुक अकाउंट को कोई दूसरा यूजर नही देख पायेगा।

Delete facebook account permanently

आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले फेसबुक अकाउंट का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं क्योंकि facebook account permanently delete करने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट के डाटा को भी हमेशा के लिए खो देंगे तो चलिए जानते हैं किस तरह से फेसबुक अकाउंट के डाटा को डाउनलोड करना है और facebook account permanently delete करना है।

Download facebook Data

  • Facebook account delete करने से पहले फेसबुक डाटा को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में Log in होना है।
  • अब आपको फेसबुक के सेटिंग में जाना है वहाँ पर आपको सबसे नीचे ” Download a copy of your Facebook data ” आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Download Archive आप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना पासवर्ड डालकर वेरीफाई करना है।
  • आपको कुछ देर इन्तजार करना है आपको फेसबुक पर एक notification आएगा “your facebook data ready for download ” आपको notification पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने Download Archive का आप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके फेसबुक अकाउंट का डाटा डाउनलोड होने लगेगा।

इस तरह से आप Facebook account delete करने से पहले फेसबुक डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं।

Delete facebook account permanently

  • हमने अपने फेसबुक अकाउंट के डाटा को डाउनलोड करना सीख गए अब बात करते हैं की किस तरह से फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना है –
  • सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन होना है।
  • अब आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है
  • Delete Facebook Account
  • जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके समाने अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का आप्शन मिलगा
  • अब आपको Delete Account आप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जिसमें आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड और captcha डालना है, इसके बाद ok आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके समाने फिर से permanently delete Account एक पॉपअप विंडो ओपन होगा उसमें आपको बताया जायेगा की 14 दिनों के बाद आपका फेसबुक अकाउंट permanently डिलीट हो जायेगा।

अगर आपका मन बदल जाता है और आपको अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट नही करना है तो 14 दिनों से पहले आपको फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर के कैंसिल करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को permanently delete कर सकते हैं। अगर आप को अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने में कोई भी परेशानी हो तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो सतो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें।

Share This Article
By admin Administrator
Follow:
Success is no accident. It is hard work, perseverance, learning, studying, sacrifice and most of all, love of what you are doing or learning to do.